
ईट भठ्ठा देखने जा रहे फुलुगनी पंचायत के मुखिया की गोली मार कर हत्या
गोपालगंज/थावे (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिले में अपराधियों के हौसले आज कल बुलन्दी पर है वही पुलिस अपराधियों के सामने बौनी नजर आने लगी है। प्रत्येक दिन कही लूट तो कही हत्या से जिलेवासी भयाक्रांत है ताजा मामले में गुरुवार की सुबह थावे थाना क्षेत्र के फुलुगनी पंचायत के वर्तमान मुखिया को बाइक सवार अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है, की फुलुगनी पंचायत के मुखिया पश्चिमी लोहरपट्टी गांव के मोहम्मद कुरैश सुबह लगभग आठ बजे अपने घर से निकलकर बाइक से चवर के रास्ते नारायणपुर गांव के समीप अपने नए बने ईट भट्ठा पर जा रहे थे।फुलुगनी चवर में समाने से आ रहे बाइक पर सवार दो अपराधियो ने रास्ते में घेरकर सुबह आठ बजे मुखिया के सिर में कट्टा सटा कर गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से 50 वर्षिय मुखिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दिन दहाड़े हुई इस जघन्य हत्या के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचकर शव को उठाकर गोपलगंज ले गए। जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटना की सूचना मिलने पर थावे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मुखिया के शव की पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उनके गांव लोहर पटी दरवाज़े पर शव पहुंचते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। बताया जाता है,की मुखिया मोहम्मद कुरैश को शुक्रवार को नारायणपुर गांव स्थित नवनिर्मित दूसरा चिमनी ईट भट्ठा को शुरू करना था। जिसको लेकर सुबह में चाय बिस्कुट खाने के बाद वह घर से अपने ईट भट्ठा पर चल रही तैयारी को देखने जा रहे थे। इस दौरान अपराधियो ने चेमनी से कुछ दूरी पर ही सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस की निगरानी में मृत मुखिया का शव दरवाज़े पर लाया गया। शव को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना स्थल पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने पहुंच कर गहन जांच पड़ताल की। लगभग एक घंटे तक एसपी ने विधिवत जांच पड़ताल किया। एसपी ने वहा उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से पूछताछ किया। एसपी ने घटना की निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा की, अपने सूत्रों से पता कर रहे हैं की मुखिया की हत्या किन कारणों से किया गया है। एसपी ने बताया की सदर एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। जो छापेमारी शुरु कर दी है। मौके पर सदर एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह, हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार, वीडियो मनीष कुमार सिंह, सीओ रजत कुमार वर्नावाल, सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद,नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह, थावे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद, बरौली थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी, यादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार, उच्चकागांव थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार, कुचायकोट प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन मिश्रा, पंकज कुमार, सुनिल कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।
विज्ञापन
विज्ञापन