अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ की सरजमीं पर दबंगो का कब्जा

हथुआ(हथुआ न्यूज़): स्थानीय अनुमंडल में अवस्थित अनुमंडलीय अस्पताल की भूमि पर भू माफियाओं ने कब्ज़ा जमा रखा है। एक तरफ जहां अतिक्रमण मुक्त करवाने का मुहिम जिला प्रशासन चलवाने का निर्देश दे रही है तो वहीं हथुआ में सरेआम सरकारी जमीन पर दबंग लोग अपना मकान व दुकान खोल रहे है। इसकी भनक स्थानीय जवाबदेह रहनुमाओं को है पर वर्तमान शिष्टाचार के आगे वे भी धृतराष्ट्र बने बैठे है। दबंग अस्पताल कैंपस में अपना बड़ा जनरेटर रखकर हथुआ बाजार में सप्लाई दे रहे है लेकिन अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। यही नहीं अस्पताल के चारदीवारी के चारो तरफ और मुख्य गेट के सामने के बड़े भू भाग पर लोगो ने कब्ज़ा जमा कर मकान व दुकान बना लिया। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने खोज खबर तक नहीं लिया। कुछ भू माफियाओं द्वारा अस्पताल व अन्य सरकारी जमीन की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। अस्पताल के कुछ कर्मी भी अस्पताल के जमीन को कब्ज़ा कर मकान व दुकान बनाकर अपनी संपति बनाने में सफल हुए है। राजस्व कर्मचारी से लेकर प्रखंड व अंचल के राजस्व अधिकारी भी इस खेल में लगे हुए है। तभी तो अस्पताल से लेकर टैक्सी स्टैंड में बने यात्री पड़ाव भी इन से नही बच पाया है पड़ाव को कब्ज़ा कर दुकान खोल दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिसके कंधो पर सरकारी जमीनों का रक्षा करने का दायित्व दिया गया है वहीं भ्रष्ट्राचार में लिप्त होकर कब्ज़ा करवा रहा है तो इसमें आम लोग क्या करेंगे। अस्पताल कैंपस में रखकर बड़ा जनरेटर से बाजार के दुकानों में सप्लाई देने के बड़े खेल में अस्पताल प्रशासन को अछूता नहीं रखा जा सकता है। इस सम्बन्ध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमेश राम ने कुछ भी बताने से इंकार किया। अब देखना यह है कि क्या जिला पदाधिकारी का इस तरफ ध्यान जाता है या नहीं। फिलहाल अभी तक तो सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने में स्थानीय पदाधिकारी विफल ही रहे है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles