बड़कागांव में खुला नाला बन गया है हादसों का केंद्र, बिन स्लैब के खुले नाले में रोज गिर रहे है लोग
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखण्ड के बड़कागांव में बनाए गए नाले के ऊपर स्लैब रखकर नहीं ढ़कने के कारण यह हादसे का केंद्र बन गया हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अब तक इस नाले में खेलते छोटे बच्चे और कई साइकिल सवार गिर चुके हैं पर संयोग से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। उनका कहना है कि बनाने वालों ने नाला तो बना दी है पर शायद ऊपर से स्लैब रखना भूल गए जिसके कारण इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि यह नाला कई माह पहले ही बना दिया गया था पर इसमें विभागीय दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए अब तक उस पर स्लैब नहीं लगाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में उन्होंने कई बार हथुआ प्रखंड के अधिकारियों से शिकायत की पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में आज ही जाकर स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उतारू हो गए विरोध प्रदर्शन करने वालों में बिट्टू पांडेय, प्रवीण पांडेय, गोविंद दुबे, अभियंता पांडेय, निप्पू पांडेय, अप्पू पांडेय, धनु पांडेय आदि समेत कई ग्रामीण शामिल थे।