छठ पूजा को लेकर बाजारों में दिखी भारी भीड़, लोगो ने की जमकर पूजा सामग्रियों की खरीदारी

हथुआ/गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की सामग्री खरीदारी के लिए मीरगंज, हथुआ, जिन बाजार, लाईन बाजार, बड़कागांव के बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी है। महंगाई जोर पकड़ने के बावजूद भी पूजा सामग्री खरीदारी में कमी नहीं हुई। महिलाएं चूड़ी, लहठी, आलता आदि सुहाग की सामग्रियों की जमकर खरीदारी करते हुए देखी गयी। लोग छठ पूजा के लिए कलसुप, डाला इत्यादि की भी जमकर खरीदारी की। बाजारों में कोरोना काल के बाद इस साल अत्यधिक चहल-पहल देखने को मिली। बाजारों में रौनक से दुकानदार भी खुश दिखे। वहीं बाजार में पूजन सामग्री का भाव निम्न था। सेव 100 रुपए, संतरा 100 रुपए, पानीफल सिंघाड़ा 80 रुपए, मूली 30 रुपए और सकरकंद 70 रुपए प्रतिकिलो बिका। वहीं केला 40 रुपये प्रति दर्जन, अदरक 120, ईख 20 रुपए जोड़ा, गुड़ 60 रुपए, सुथनी 150 रुपए प्रतिकिलो, नारियल 60 रुपए जोड़ा, शरीफा 50 रुपए जोड़ा, अमरूद 50 रुपये किलो, नीबू बड़ा 50 रुपए जोड़ा, सूप एक पीस 100 रुपए बिकी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles