कुलपति ने किया गोपेश्वर महाविद्यालय का निरीक्षण
हथुआ (हथुआ न्यूज़): जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति फारुक अली मंगलवार को हथुआ गोपेश्वर महाविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। निरिक्षण के क्रम के महाविद्यालय में साफ सफाई व वर्ग मे छात्रों की संख्या कम देख कर कालेज प्राचार्य व शिक्षकों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था मे सुधार लाने का निर्देश दिया। वहीं छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपेश्वर महाविद्यालय इकाई द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति श्री फारूक अली को महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। नगर मंत्री दिपक कुमार ने बताया कि गोपेश्वर महाविद्यालय में किए जा रहे भ्रष्टाचार की तरफ भी है कुलपति महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया गया कुलपति महोदय ने यह आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय से जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा समिति का गठन करके महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया जाएगा साथ ही पूंजीगत कार्यों में हुई वित्तीय अनियमितता के साथ कार्यों की गुणवत्ता कि जाच किया जाएगा । विद्यार्थि परिषद द्वारा मांग पत्र देकर पीजी की पढ़ाई शुरू करने , बंद पडे पुस्तकालय को पुनः चालू करने, स्नातक में सीट बढ़ाने , शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, NCC के लिए ड्रील फील्ड, छात्र-छात्रा सदन, छात्रवास,कालेज मे केंटीन खोलने व साईकिल, मोटरसाइकिल स्टेड का निर्माण करने सहित कई मांग की। कुलपति ने छात्रों के उचित मांगों पर जल्द विचार करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्राचार्य डॉ बैकुण्ठ पाण्डेय, डॉ महेश चौधरी, राजेश्वर बैठा, विवेकानंद तिवारी, सुबोध कुमार, अभाविप के नगर सह मंत्री रंजन सिंह, नीतीश गुप्ता, छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित सिंह, कॉलेज मंत्री अभिजीत सिंह, SFD प्रमुख अमित शर्मा, अमित गुप्ता एवं सैकड़ो छात्र- छात्रा मौजूद थे।