राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी द्वारा शिक्षा, बेरोजगारी एवं स्वास्थ्य सेवा में विफलता तथा सबेया एयरपोर्ट को चालू करने के लिए निकाली गई पदयात्रा

हथुआ (हथुआ न्यूज): राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी द्वारा सबेया हवाई अड्डा को चालू कराने के लिए ढुल-मूल नीति अपनाने के खिलाफ तथा बढ़ते अपराध,बेरोजगारी के विरोध मे पदयात्रा दिनांक 28/03/2022 को निकाला गया। पार्टी के नेताओ ने अपने संबोधन में बताया कि यह सरकार शिक्षा एवं रोजगार तथा स्वास्थ्य सेवाओं पर पूर्ण रूप से विफल रही है। सबेया हवाई अड्डा चालू कराने के लिए जनता से सहयोग एवं जनांदोलन में भाग लेने की जनता से अपील की गई। जन सम्पर्क अभियान में
राष्ट्रीय अध्यक्ष – कलिंद्र कुमार राय, राष्ट्रीय महासचिव- रूपेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष- बालेश्वर साही, विजय पाण्डे (प्रखण्ड अध्यक्ष हथुआ), पार्टी जिला प्रभारी- महबूब आलम खान,
भावी वार्ड प्रत्याशी सोना बाबू, बलीराम ठाकुर, अमित ठाकुर, विकास ठाकुर, लड्डू साह, रवि ठाकुर उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी और भावी वार्ड प्रत्यासी सोना बाबु के द्वारा हथुआ कलिंद्र आई. टी. आई. के पास दिनांक 03/04/2022 को फ्री स्वास्थय कैम्प का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य कैम्प में ख्याति प्राप्त एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा लोगो का निशुल्क इलाज किया जाएगा। राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी द्वारा लोगो से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में रोगी कैम्प में पहुँच कर मुफ्त में अपना ईलाज करवाये।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles