
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हथुआ प्रखण्ड में हुआ भव्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन, हजारों लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
हथुआ (हथुआ न्यूज़): आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर बरईपट्टी में प्रखण्ड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अविनाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 ए0के0 मिश्रा एवं हथुआ प्रखण्ड प्रमुख अंजू देवी तथा छाप पंचायत के मुखिया कवींद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, डीएस डॉ. शाहिद नजमी, सीडीपीयो रंजना कुमारी एवं डेवलोपमेन्ट पार्टनर मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के नि:शुल्क उपचार व जागरूकता के लिए इस मेला का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य मेला को लेकर प्रखण्ड के सभी एएनएम, आशा,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मेला आयोजन की जानकारी लोगो तक पहुँचाया गया था। तथा मेले में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाने का आह्वान किया गया था। मेला में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन, नेत्र रोग सहायक राकेश कुमार, डॉ. प्रीति, डॉ. जी0डी0 मिश्रा, डॉ. तौकीर अहद, डॉ.
रुस्तम अली, डॉ. संतोष कुमार यादव, डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. एस0 के0 सिन्हा, सीएचओ नेहा कुमारी , सहित सभी एएनएम, एवं हथुआ पीएचसी के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शिविर में लगाया गया था। मेले के सफल आयोजन को लेकर विभागीय स्तर पर
रजिस्ट्रेशन काउंटर, सामान्य चिकित्सक, कोविड टीकाकरण, जांच केन्द्र, यक्ष्मा, मलेरिया, कालाजार, कुष्ट रोग, डेंगू व परामर्श काउंटर, परिवार नियोजन व कुपोषित, आयुष्मान भारत, नेत्र जांच केंद्र, शिशुरोग व दवाई काउंटर की व्यवस्था की गई थी। स्वास्थ्य मेले के सफल संचालन में मुख्यरूप से बीएचएम शैलेन्द्र कुमार,लेखपाल नैना संजू, केयर के बीएम कुमार सोनू, बीसीएम उमाशंकर प्रसाद, प्रदीप पांडेय, क्लर्क राकेश मिश्रा ने भूमिका निभाई।
ये मिलीं सुविधाएं
प्रखण्ड स्वास्थ्य मेला में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी जागरुकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की नि:शुल्क सेवाएं दी गईं।
स्वास्थ्य मेला में पोषण प्रदर्शनी बना रहा विशेष आकर्षण का केंद्र।
बाल विकास परियोजना के तरफ से सीडीपीयो रंजना कुमारी के मार्गदर्शन में महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सेविकाओं ने पोषण से संबंधित रंगोली बनाकर पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगाया जो स्वास्थ्य मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र था। सीडीपीयो रंजना कुमारी ने स्वास्थ्य मेले में आये लोगो को पोषण पर चर्चा करते हुए बताया कि बच्चों को घर का बना ताजा आहार ही देना चाहिए साथ ही स्थानीय स्तर पर मिलने वाले फलों एवं सब्जियों का ही प्रयोग करना चाहिए, इससे बच्चों का सही पोषण होता है साथ ही परिवार पर आहार के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नही पड़ेगा।
हेल्दी हेल्थ कंपोटिशन में बच्चे हुए सम्मानित
स्वास्थ्य मेले में आये छोटे बच्चों के बीच हेल्दी हेल्थ कंपोटिशन कराया गया जिसके तहत पंद्रह बच्चो का वजन एवं लम्बाई लिया गया। इसमें से हेल्दी हेल्थ के पैमाने को पूरा करने वाले तीन बच्चों को हेल्दी हेल्थ के लिए चुना गया। चुने गए तीनो बच्चो को सीडीपीयो रंजना कुमारी एवं मनोज सिंह (बड़ा बाबू) द्वारा उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य मेले में आईसीडीएस के तरफ से महिला पर्यवेक्षिकाये किरण कुमारी, सीमा कुमारी, संगीता कुमारी, रीना गुप्ता, स्नेहलता कुमारी, रश्मि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी एवं बीसी रिंकू कुमारी तथा सतेंद्र कुमार ने विशेष सहयोग दिया।