
बिहार में 10 चरणों मे पंचायत चुनाव कराने की तैयारी, आयोग ने मांगा सुझाव
पटना (हथुआ न्यूज़): बिहार में पंचायत चुनाव के सरगर्मियो के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलाधिकारियों से 10 चरणों में मतदान कराने का सुझाव मांगा है. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को 10 चरणों में इवीएम मुवमेंट का प्लान भेजा है. जिलाधिकारियों को प्लान में बताया गया है कि हर चरण में प्रत्येक प्रमंडल से एक जिले में पंचायत चुनाव कराया जाये.