
गोपालगंज में 150 से ज्यादा बच्चे वायरल बुखार की चपेट में, अबतक 5 बच्चो की हो चुकी है मौत
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिले में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार अब तक पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। लेकिन सिर्फ एक बच्ची की एईएस से मौत की अधिकारिक पुष्टि की गई है जबकि चार बच्चों की मौत की अब तक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं वायरल फीवर के बढ़ते कहर को देखते हुए पीकू वार्ड का निर्माण कराया गया है, जहां पर 10 बेड की व्यवस्था की गई है। गोपालगंज में वायरल फीवर से अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चे बीमार हैं, जो अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। सदर अस्पताल में वर्तमान समय में केवल दो बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि दो बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।
केवल बैकुंठपुर प्रखण्ड में 60 बच्चों का सैंपल पटना भेजा गया है। जबकि कुचायकोट, कटेया, पंचदेवरी, भोरे, विजयपुर सहित अन्य प्रखंडों में भी वायरल बुखार के चलते बच्चों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने सदर अस्पताल के पीकू वार्ड का निरीक्षण किया और यहां पर बेहतर व्यवस्था को लेकर संतोष जाहिर किया है।
गोपालगंज के सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने बताया कि गोपालगंज में तीन बच्चों में एईएस के लक्षण पाए गए हैं, जिसमें एक बच्चे की मौत हुई है। वहीं दो बच्चों को भर्ती कराया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे हैं वहां दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, साथ में कल से जापानी इंसेफेलाइटिस का वैक्सीन भी दिया जाएगा।