विजयीपुर में भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन

विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकांश जमीनी मामले की सुनवाई की गई. बता दें कि सरकार के आदेश के बाद भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष और सीओ के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में बिजयीपुर थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारी भाग्य नारायण राय के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया गया.लेकिन इस जनता दरबार की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिए धाँटबधौरा निवासी त्रिवेणी शर्मा शर्मा ने, उनका कहना था कि उनका एक डेसिमल जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है,उनके पुत्र द्वारा विगत 28 जनवरी को अंचल अधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया गया था लेकिन तबसे लेकर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ इसके बाद दिव्यांग त्रिवेणी शर्मा ने पुनः रेजिसटरी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ एवं अंचल अधिकारी भाग्य नारायण से न्याय की गुहार की है लेकिन अभी तक यह कागज अधिकारियों तक नहीं पहुंचा है।विजयीपुर के अंचल कार्यालय के कर्मचारी जाँच के नाम पर अगर इस तरह से आवेदन पत्र को ही 10 माह तक निगले रहेंगे तो फरियादियों को न्याय कैसे मिलेगा?


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles