जेईई के आठ लाख उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त, घोषित हुए जेईई मेन जनवरी सेशन के नतीजे

[simple-author-box]

गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों का आज, 7 फरवरी 2023 को इंतजार समाप्त हो गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2023 के पहले सेशन के परिणाम आज घोषित कर दिया हैं। ऐजेंसी द्वारा जेईई मेन प्रवेश परीक्षा परिणामों के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए स्कोर कार्ड जारी किए गए हैं, जो परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। हालांकि, इस बीच उम्मीदवरों को जेईई मेन रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप को जान लेना चाहिए। उम्मीदवारों को जेईई मेन रिजल्ट 2022 की घोषणा के बाद अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होम पेज पर ही एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि एनएटीए द्वारा दो चरणों में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जनवरी 2023 स्कोर कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने के बाद अप्रैल में होने वाले दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु अप्लीकेशन विंडो मंगलवार, 7 फरवरी से ओपेन की जानी है। ऐसे में जो उम्मीदवार दूसरे सत्र में भी सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फिर से पंजीकरण करना होगा।बता दें कि एनटीए द्वारा 1 फरवरी तक जनवरी सत्र का आयोजन किया गया था। इसके बाद एजेंसी ने 2 फरवरी को प्रोविजिनल आंसर-की जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 4 फरवरी तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की रविवार, 5 फरवरी को जारी किए गए थे।

विज्ञापन

 

 

 

 

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129