
मंत्री बनने के बाद घर में स्वागत से गदगद हुए मंत्री सुनील कुमार
विजयीपुर(हथुआ न्यूज़): रविवार को विजयीपुर के श्री राम संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में सुनील कुमार को मंत्री बनने के बाद पहली बार विजयीपुर पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता जनार्दन ने अपने नेता का भव्य स्वागत कर आह्लादित कर दिया.
मालाओं से लदे पूर्व एडीजी व पहली बार भोरे विधानसभा से विधायक चुने गए व नीतीश सरकार में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन का मंत्री बने सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों ने जितनी श्रद्धा व प्रेम रूपी माला से लादकर मुझे अभिभूत किया है.
मैं भी तन मन धन से आप सबो की सेवा करता रहूंगा.
उन्होंने कहा कि अबकी बार जो गठबंधन की सरकार बनी है यह काफी मजबूत और स्थाई गठबंधन की सरकार है.
सरकार विकास कार्यो को करने के लिए कृत संकल्पित है.
उन्होंने अपने विभाग के बारे में कहा कि शराबबंदी से महिलाओं को काफी राहत मिली है. महिलाओं के साथ हिंसा ,घरेलू झगड़े काफी कम हुए है.
पहले पति शराब पीकर घर आता था तो घर में उत्पात मचाता था.
अब महिलाएं जागरूक हुई है. घरेलू हिंसा पर विराम लगा है.
वहीं भाजपा मुसेहरी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी द्वारा मंत्री जी से भोरे में रजिस्ट्री कचहरी निबंधन कार्यालय खुलवाने की मांग की
जिस पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसके लिए कुछ सरकारी मापदंड होता है.
किस जगह कितनी रजिस्ट्री होती है. इसकी जांच कराकर भोरे में निबंधन कार्यालय खुलवाने का प्रयास करूंगा.
सम्मान समारोह में भाजपा के विजयीपुर मंडल के अध्यक्ष मृत्युंजय उर्फ सोनू लाल श्रीवास्तव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र राय, उपाध्यक्ष चुन्नू लाल श्रीवास्तव, मुखिया सत्य प्रकाश सिंह,मुसेहरी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, पूर्व मुखिया संजय साह,कमलेश यादव, अखिलेश शाही,मुख्तार अंसारी, रामधनी साह, विवेकानंद पांडेय, विश्वनाथ सिंह, विनोद सिंह, मुन्ना तिवारी, सोनू पांडेय सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे