महाशिवरात्रि के अवसर पर लगा मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमते रहे श्रद्धालु

विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): महाशिवरात्रि के अवसर पर विजयीपुर प्रखंड के हनुमान मंदिर तपो भूमि विजयीपुर, घाट बंन्धौरा, गोईता टोला, मझवलिया बाजार, खुटहा घाट, चौमुखा घाट, कर्मटार, पागरा, जजवलिया, मुसेहरी, कुटिया, भक्सी वन, भानपुर सहित अन्य शिवालयों पर महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही मेला लगा रहा. वही विजयीपुर के तपोभूमि हनुमान मंदिर पर हर साल की भांति इस साल भी सुबह से ही लोगों की भीड़ उमडने लगी. जहा हजारों की संख्या में पुरुष महिलाओं ने शिवालय पर जलाभिषेक किया. वही हर साल के भांत इस साल भी देवरिया से आयी स्वामी जी झांकी ग्रुप के माध्यम से भक्ती जागरण प्रस्तुत कर श्रृद्धालुओं का मन मोह लिया. टीम में आये कलाकारों में स्वामी जी,अनामिका विश्वकर्मा, अखिलेश,पूजा, सूरज सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत किया. वही इसके अलावा चौमुखा घाट, खुटहा घाट, घाट बंन्धौरा,गोइता टोला,कर्मचार सहित अन्य शिवालयों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

preload imagepreload image