मीरगंज नगर में सफाई कर्मियों ने नियमितीकरण समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर शुरू किया हड़ताल

मीरगंज (हथुआ न्यूज़): सफाई को लेकर मीरगंज नगर वासियों का मुसीबत बढ़ने वाला है। आज से कर्मियों को नियमित करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर मीरगंज नगर परिषद के सफाई कर्मी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
अपने हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बने रणनीतिके तहत सफाई कर्मचारी गुरुवार को नगर परिषद के बाहर एकत्रित हुए, जिसके बाद नियमितीकरण समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की गई। सफाई कर्मचारी संघ के नेता अमरजीत बांसफोर ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों के लिए सफाई कर्मचारी आंदोलित हैं। समय-समय पर वह अपनी मांगों पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाते आए हैं, लेकिन सरकार सफाई कर्मियों की इन ज्वलंत समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए। साथ ही कर्मियों की मानदेय बढ़ाई जाय। सफाई कर्मियों की मांग थी कि उनकी पुरानी मांगों को खासकर सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा, कर्मियों को राज्य कर्मियों की भांति भत्ता और निकायों में आवास का मालिकाना हक दिया जाए। सफाई कर्मियों ने एकजुट स्वर में कहा कि अब तो मांगे पूरी होने पर ही हड़ताल खत्म की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी लंबे समय से जायज मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस मौके पर इस मौके पर बलिराम बांसफोर, तूफानी, मन्नू, जितेंद्र, श्रवण, दूधनाथ, विजय, देवा, किशोर, अमरजीत बांसफोर आदि थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles