शराब में सिफारिश पर होगी प्राथमिकी दर्ज, सरकार आर-पार के मूड में

विजयीपुर(हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाने के मझवलिया शराब कांड के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गई है. अब शराब बेचने, पीने और यहां तक कि शराब में संलिप्त व्यक्तियों की सिफारिश करने वालों के विरुद्ध स्टेशन डायरी कर चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उक्त बातें हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहते हुए बताया कि सरकार द्वारा शराब रोक अधिनियम 2018 के अंतर्गत शराब बेचना, पीना, इसकी तस्करी करना संज्ञेय अपराध है. जो भी व्यक्ति अनुमंडल क्षेत्र में इसमें संलिप्त पाया जाएगा तथा पकड़ाये व्यक्तियों को किसी भी थाने से छुड़ाने की शिफारिश करेगा या फोन करेगा उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. विदित हो कि थाना क्षेत्र के मझवलिया ईट भट्ठा पर दो मजदूरों की मौत हो गई थी तथा मझवलिया के ही तिलकधारी यादव तथा रामध्यान गोंड की आंख की रोशनी चली गई थी. इस कांड के बाद पुलिस प्रशासन से लेकर मध निषेध तथा समान्य प्रशासन द्वारा पूरे जिले में स्वान दस्ते की टीम के साथ लगातार शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर तीन दिनों में सिर्फ विजयीपुर से 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

विज्ञापन

विज्ञापन


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles