विजयीपुर में नामांकन के पांचवे दिन रिकॉर्ड नामांकन, मुखिया 36 तथा 223 वार्ड सदस्यों का हुआ नामांकन
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर प्रखंड के द्वितीय चरण में होने वाले 29 सितंबर को मतदान हेतु शनिवार नामांकन के पांचवे दिन रिकॉर्ड प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन का पर्चा भरा.रोड से लेकर प्रखंड कार्यालय के गेट तक प्रत्याशियों के जुलूस और समर्थकों का हुजूम सवेरे से अपराहन तक परवान पर रहा.निर्धारित समय के बाद भी काउंटर नंबर दो पर वार्ड सदस्यों के नामांकन हेतु बनाए गए मिनी काउंटर पर प्रत्याशी अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. आर ओ राजीव कुमार तथा थानाध्यक्ष संजीत कुमार भीड़ को नियत्रित करने को तत्पर रहे. सभी कर्मचारियों को निर्देश देते रहे कि कोई भी प्रत्याशी छूटे नही. छुटे दस्तख़त करने वालों को वापस बुला कर कार्य निष्पादित कराया गया. आरओ राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव महापर्व है इसमें सभी मतदाता प्रत्याशी अपने मत और हक के लिए समान रूप से अधिकृत है. किसी भी तरह की शिकायत नही आनी चाहिए. शाम तक मुखिया पद हेतु 36 प्रत्याशीयो ने अपने पर्चे भरे जिसमें घाट बंधौरा से रीता देवी, माया देवी, ज्ञान्ती देवी शीला देवी और द्रौपदी देवी, सरूपाई से रिंकी गुप्ता, नवतन से दीप नारायण सिंह, पूनम देवी, फुलेश्वर यादव, बेलवा पंचायत से सुनील पांडे उर्फ पप्पू पांडेय, पगरा से नंदकिशोर राम, राम वृक्ष राम, रामज्ञान राम, खिरीडीह से सच्चिदानंद यादव, सरिता यादव, प्रदीप यादव, जगदीशपुर से फुलमतिया देवी, कुमारी शशि, भरपूरवा पंचायत से सरस्वती देवी, अनिता कुमारी, चौमुखा से मोहम्मद एसार खान उर्फ़ सम्मू खाँ, बालेश्वर यादव, मझवलिया से मंजू देवी, मुसेहरी से रीना यादव, अंजलि सिंह, कुटिया पंचायत से पूनम देवी, पशुपति देवी, अंजली देवी, अहियापुर से अली हुसैन, अरफात हुसैन अंसारी, पप्पू कुमार चौरसिया, राम नगीना, इम्तियाज अंसारी, मोहम्मद साबिर ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं सरपंच पद हेतु 25 लोगों ने नामांकनों दाखिल किया जिसमें खिरीडीह पंचायत से दीप नारायण यादव,अमरनाथ यादव, हीरा लाल राजभर ,पगरा से भृगू राशन राम, इंद्रासन माझी, बेलवा से देवानंद मिश्रा, नवतन से अहमद मियां, सुरेश चौधरी, राजवीर यादव, घाट बन्धौरा पंचायत से बबीता देवी, रीता देवी, भरपूरवा पंचायत से सुरेन्द्र यादव, चौमुखा से लाल बाबु यादव, बाजी उल्ला शेख मोहम्मद, अमरनाथ चौधरी, गुलाब चंद शर्मा, पंचदेव कुमार, संतोष कुमार , मझवलिया से इशरावती देवी, गीता देवी, मुसेहरी से विमला यादव, सुनीता सिंह, पुष्पा देवी, अहियापुर से वृक्षन प्रसाद गुप्ता ने नामांकन किया. बीडीसी पद हेतु सभी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 से कुल 33 लोगों ने पर्चे भरे. जिसमें क्षेत्र संख्या 2 से सिंधु देवी, पुष्पा देवी, रजनी देवी, सूर्य मति देवी, 3 से रामजीत यादव ,राजकिशोर भर, चार नंबर से राम छबीला माझी, 5 से नीलम देवी, कैलाशपति देवी, उषा देवी, सोना देवी , 6 से संतोष यादव, आठ से बिंदु देवी, नव से हीरालाल राम, दस से बब्लु भर, मुबारक अंसारी, जकिला खातून, सत्यनारायण साह, 11 से शशि कुमार यादव, शीला देवी बांकेलाल, 12 से मन्ना खातून, बिदान्ती देवी, 13 से लखपति देवी, मंजू देवी ,14 से पीटी देवी धनवंती देवी, 15 से संतोष कुमार यादव मणी बहादुर सिंह, 16 से नागेंद्र कुशवाहा, 17 से जितेंद्र साह, शर्मा तुरहा, 19 मनु कुमार शर्मा तथा वार्ड सदस्य हेतु कुल रिकार्ड 223 और पंच हेतु कुल 81 लोगों ने अपने-अपने पर्चे भरे. इस तरह विजयीपुर में अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को भिन्न भिन्न पदो हेतु कुल 398अभ्यर्थियो ने नामांकन पत्र दाखिल किया.