
बथुआ आभूषण दुकान लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की संभावना बढ़ी
फुलवरिया (हथुआ न्यूज़): कल बथुआ बाजार में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में हुई लूट कांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। विदित हो कि शनिवार को दोपहर में लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बथुआ बाजार में एक आभूषण की दुकान पर धावा बोलकर लाखों रुपए के आभूषण लूट लिया था। वही दुकानदार प्रमोद कुमार के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उनके पैर में गोली मार दी थी एवं उनके पिता जगदीश प्रसाद को पिस्टल के बट से मारकर सिर फोड़ दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल भागे थे। लूट कांड की सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी जिसका फुटेज अब सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ करने में जुट गई है।
विज्ञापन