विधायकों की पिटाई से आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं ने विजयीपुर में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के विधायकों की हुई बेरहमी से पिटाई के मामले में राजद कार्यकर्ताओं ने प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आहवान पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम के अंतर्गत विजयीपुर के माड़र घाट पुल पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. विजयीपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष राधा यादव के नेतृत्व में माडर घाट पुल पर मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, नीतीश कुमार होश में आओ, तेरी तानाशाही नही चलेगी का नारा लगाते हुए रोड जाम कर दिया गया. जाम के कारण पुल के दोनों किनारे दर्जनों वाहनों का जाम लग गया. पुतला दहन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष राधा यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी सत्ता के नशे में चूर हो गये है.
सत्ता में चूर मुख्यमंत्री ने विधानसभा की मर्यादा को भूल गए और निहत्थे विपक्ष के विधायकों को पुलिस से पिटाई करवा दी. वही महिला सशक्तिकरण को तार तार कर दिया. यह पुलिसिया कार्रवाई इतिहास में काला दिन साबित होगा. ओछी राजनीति करने से मुख्यमंत्री बाज आए नहीं तो राजद कार्यकर्ता अब चुप रहने वाले नही है.
कार्यक्रम में राजद के धर्मेन्द्र यादव, पवनेश यादव, सुशील यादव, धर्मेन्द्र मांझी, पारसनाथ यादव, सुनील यादव, लव यादव, दशरथ यादव, रंजीत कुमार, अजय यादव, हरिशंकर पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.