हथुआ प्रखण्ड में 21 अप्रैल को होगा प्रखण्ड स्वास्थ्य मेला का आयोजन – डॉ0 अविनाश

हथुआ (हथुआ न्यूज़): आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे भारत मे स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। गोपालगंज जिले में भी सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। हथुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि हथुआ प्रखण्ड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 21 अप्रैल को हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर बरईपट्टी में किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेला के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य मेला में अधिक संख्या में लोग पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ ले सके। प्रखंड स्वास्थ्य मेला में, हड्डी रोग, आंख-कान रोग, स्त्रीरोग के विशेषज्ञ के साथ ही अन्य रोगों के भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आंख एवं कान-नाक, दंत जांच, मलेरिया, कुष्ठ रोग एवं यक्ष्मा इत्यादि का चिकित्सीय सेवा लिया जा सकता है, वही परिवार नियोजन, पोषण, एड्स, कैंसर और तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम के ऊपर परामर्श दिया जाएगा साथ ही रक्त शर्करा, उच्च रक्तचाप, पैथोलॉजी, कोविड का जांच भी किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में बच्चों का टीकाकरण भी किया जाएगा। सीडीपीयो रंजना कुमारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना के तरफ से लगने वाले स्टॉल पर हेल्दी बेबी कंपोटिशन एवं पोषण संबंधित कार्यक्रम किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला में लोगो को योगा के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में डीएस डॉ0 शाहिद नजमी के साथ एक बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, सीडीपीयो रंजना कुमारी, डॉ0 तौकीर अहद, डॉ0 रुस्तम अंसारी, केयर के बीएम कुमार सोनू मौजूद थे। संचार माध्यमो से लोगो से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेले में पहुँच कर स्वास्थ्य लाभ ले।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles