भोजपुरी लोक गायक सह अभिनेता नागेन्द्र उजाला ने किया छात्रों को सम्मानित

विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): जिला में टॉप और गणीत में शत प्रतिशत अंक लाने पर नागेंद्र उजाला ने शब्दकोश ,मेडल तथा ट्रॉफी देकर छात्रों की हौसला अफजाई की है
विजयीपुर प्रखंड के सरूपाई गांव परसही के राजन कुशवाहा, इसी गांव की वर्षा कुमारी को जिला में छात्र और छात्रा के अपने अपने वर्ग में टॉप रैंक लाने तथा मिश्र बन्धौरा गांव के निकेश यादव को गणीत विषय में शत प्रतिशत अंक लाने पर आह्लादित होकर तीनों छात्रों के घर जाकर फूल, गुलदस्ता, शब्दकोश, ट्रॉफी तथा मेडल देकर नागेंद्र उजाला ने सम्मानित किया है.
नागेंद्र उजाला शनिवार को अपनी उजाला टीम के साथ सर्वप्रथम हाईस्कूल की परीक्षा में गोपालगंज जिले में टॉप तथा प्रदेश में 11 रैंक हासिल करने वाले राजन कुशवाहा के दरवाजे पर जाकर उनकी माता आशा देवी तथा परिजनों के समक्ष सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिभा देहातों में छिपी है.
इसे सहारा की जरूरत है.
उन्होंने राजन की माता से कहा कि राजन की आगे की पढ़ाई में अगर कोई आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़े तो निसंकोच वह याद करेंगी. उसकी पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए.
राजन होनहार व मेधावी छात्र है. आगे चलकर प्रखंड और जिला की बात क्या करें यह प्रदेश और देश का नाम रौशन करेगा.
उसके बाद जिला में छात्राओं की श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल करने तथा 471 अंक लाकर वर्षा कुमारी ने भी दिखा दिया है कि मौका मिले तो बेटियां भी दिखा सकती हैं कि उन्हें शिक्षा के प्रति अभिरुचि है.
वही मिश्र बंधौरा के धर्मेंद्र यादव का लड़का निकेश यादव को 456 अंक तथा गणीत में 100 में 100 अंक मिला है.
नागेंद्र उजाला ने तीनों छात्रों को सम्मान करने के पश्चात बताया कि आज विजयीपुर के इन नौनिहाल छात्रों ने प्रखंड वासियों का सर ऊंचा किया है.
इनकी परिश्रम की देन है कि प्रखंड आज जिला में गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
उन्होंने विजयीपुर, भोरे कटेया में छात्रों की एक क्विज प्रतियोगिता कराने का संकल्प लिया.
निकेश यादव के दरवाजे पर पहुंचकर नागेंद्र उजाला ने उसे भी गुलदस्ता शब्दकोश तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.
इस दौरान मौके पर उजाला टीम के ब्रजेश बाबू,निरज कुशवाहा,शिक्षक विजय मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles