विजयीपुर थाना परिसर में लगे जनता दरबार में आधा दर्जन मामलों की हुई सुनवाई
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाना परिसर में सरकार द्वारा प्रायोजित शनिवार को लगे जनता दरबार में भूमि संबंधी आधा दर्जन मामलों की सुनवाई हुई.
सीओ राहुल कुमार एसआई रामअशीष शर्मा ने सीआई संजय यादव से लंबित मामलों की जानकारी लिया.
विजयीपुर के मोती खरवार बनाम तुलसी चौहान व कंचन चौहान के मामले में थानाध्यक्ष सहित स्वयं स्थल निरीक्षण कर मामला देखने की बात कही गई.
इसमें तुलसी चौहान ने सरकारी पैमाइश कराने से अंचल अमीन को रोक दिया।था.
सीओ राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन की देखरेख में पैमाइश कराकर मामला सुलझाया जायेगा.
चौमुखा के अतुल श्रीवास्तव बनाम जनार्दन यादव के बीच आपसी सहमति से भूमि का निष्पादन अंचलअधिकारी ने कराया.
उसी गांव के विरेंद्र माझी एवं अतुल श्रीवास्तव का मामला न्यायालय में चल रहा है न्यायालय के आदेश के आलोक में सुनवाई की जाएगी वर्तमान में दोनों को शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया.
पगरा के अनु सिंह रामचंद्र सिंह को दाखिल खारिज रोकने के संबंध में हल्का कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन देने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
विजयीपुर के तारकेश्वर दुबे सत्येंद्र गुप्ता मामले में रैयतीभूमि संबंधी दोनों पक्षों से कागजातों की मांग की गई.
खिरीडीह के लीलावती देवी बनाम विजेंदर यादव के बाद में राजस्व कर्मचारी से 2 दिनों के अंदर प्रतिवेदन की मांग की गई. चौमुखा के बृजेश यादव बनाम धनेश यादव मामले में सरकारी अमीन की पैमाइश को नहीं मानकर खुटा उखाड़ने पर धनेश यादव के विरुद्ध 107 धारा की अनुशंसा की गई.