
विजयीपुर के सुमेरपुर में लगी भीषण आग,दो अवासीय मकान में लाखों की संपत्ति जलकर राख
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): स्थानीय थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव में अचानक आग लगने से दो अवासीय मकान में रखे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. बताया जाता है कि रविवार को लगभग 4बजे दिन में लालधर यादव की पुत्री रौशनी कुमारी अपने घर में गैस पर रोटी बनाने के लिए जैसे ही गैस सिलेंडर खोलकर चुल्हा धराई की अचानक गैस चारो तरफ फैल गई. अगल बगल में फूस की लगी झोपड़ी में आग पकड़ लिया.आग पकड़ते ही वह चिल्लाने लगी और वहा से भागने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपेट इतनी तेजी से झोपड़ी में पकड़ी कि आग की चपेट में आ गई. उसे किसी तरह उसकी बड़ी बहन सिंधू कुमारी ने आग की लपेटा से बाहर निकली. लेकिन वह आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. वही बचाने के क्रम में उसकी बड़ी बहन भी झुलस गई. आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग पहुंच आग बुझाने लगे. लेकिन तेज हवा के कारण आग और तेजी से फैलने लगा. वही घर में रखे सिलेंडर में आग पकड़ने के कारण लोग घर के पास जाने से कतराते रहे. इसी बीच गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और आग बगल के सुरेंद्र यादव के मकान में पकड़ लिया.वही सूचना मिलते ही विजयीपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच आग बुझाने में कामयाबी पाई.लेकिन तब तक लालधर यादव के घर में रखे 30हजार रूपये नगद,गहना सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.वही सुरेन्द्र यादव के घर में भी रखे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. पीड़िता ने बताया कि अगले माह 7मई को ही उनकी बेटी सुंधी कुमारी की शादी होनी है.जिसमे लाखो के गहना, कपड़ा सहित अन्य सामग्री की खरीदारी कर रखा गया था. घटना की सूचना मिलते ही सीओ राहुल कुमार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र राय, मुखिया रामनक्षत्र यादव सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए.