जिला स्तरीय विकास समन्वय समिति की बैठक गोपालगंज समाहरणालय में सम्पन्न, विभागीय पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): जिला स्तरीय विकास समन्वय समिति की बैठक आज समाहरणालय में आहूत की गई। उक्त बैठक में जिला स्तरीय सभी विभागों की विकास समन्वय से संबंधित प्रतिवेदन की बारी- बारी से समीक्षा की गई। टूर प्रोग्राम के अनुसार बैठक किये जाने का निर्देश दिया गया जो पदाधिकारी/कर्मी उक्त बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहेंगे उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । साथ ही सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग का कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारी एवं कर्मी समय प्रबंधन के साथ कार्यो को संपादन करेंगे। विद्यालयों में योगा शिक्षकों को योगा कराने का निर्देश दिया गया। HRMS में जिन-जिन विभागों के सेवापुस्त की इंट्री नहीं हुई है उन्हे अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। थाना चौक से पोस्ट ऑफिस चौक के बीच सड़क से दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज सदर द्वारा दिया गया। सुवास पाण्डेय जिला समन्वयक डी0आर०डी०ए0 द्वारा बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जो जल संरचनाएँ अतिक्रमित है उसको अतिक्रमण मुक्त करायें। रंजन बैठा जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि जिला स्वच्छता समिति गोपालगंज सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा की गई जिसमें बरौली में 06, भोरे में 06. हथुआ में 08, मांझा में 04 तथा फुलवरिया में 03 एन०ओ0सी0 प्राप्त नहीं है जिसे अंचलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही 85 ऑगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण के लिए सी०डी०पी0ओ0 को राशि दी गई है जिसका निर्माण पूर्ण कराने हेतु एक सप्ताह का समय दिया गया है। अपना आवास अपना शौचालय निर्माण में गति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 17.03.2021 तक सभी योग्य लाभार्थियों के प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे क्योंकि भारत सरकार द्वारा 31 मार्च तक शतप्रतिशत कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वन विभाग के पदाधिकारी को क्रमबद्ध तरीके से वृक्षारोपन कराने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ नहर प्रमंडल को अतिक्रमण होने से बचाने का निर्देश दिया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गोपालगंज जिला राजस्व विभाग दाखिल खारिज में सम्पूर्ण विहार में प्रथम स्थान पर है। पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तेजी लाये।