
बिहार में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, हुई दो बड़े अधिकारियों की मौत
पटना (हथुआ न्यूज़): देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार लोगों की जान ले रही है। धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बिहार के दो बड़े अधिकारियों को भी कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना लिया।
आईएएस विजय रंजन (59) का मंगलवार को देहांत हो गया। वह चार दिनों पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुए थे। वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। साथ ही वैशाली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ललन कुमार राय (62) ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। कोरोना का खौफ साफ तौर पर लोगो पर अब दिखने लगा है।
पूरे बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4157 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर, कटिहार एवं नालंदा में दो-दो, तथा अररिया, बांका, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, पटना, शेखपुरा एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो गई ।