
हथुआ में पोषण पखवाड़ा मनाया गया, सेविकाओं ने लोगो मे जागरूकता के लिए पोषण रैली भी निकाली
हथुआ (हथुआ न्यूज़): पोषण पखवाड़ा के तहत हथुआ प्रखण्ड में चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को हथुआ पंचायत के केंद्र संख्या 103 पर महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संगीता कुमारी, बीसी रिंकी कुमारी और ब्लॉक परियोजना सहायक राजू कुमार के नेतृत्व में पोषण माह भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में रंगोली बनाकर एवं फलों, सब्जियों एवं प्रोटीनयुक्त अनाजो के प्रदर्शन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और और छोटे बच्चे की माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में गोद भराई, अप्रासन् एवं बच्चों के वजन
तथा लम्बाई की माप ली गयी। सभी गतिविधियों को पोषण ट्रैकर एप्प पर भी अपलोड किया गया। पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत लोगो मे पोषण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सेविकाओं ने पोस्टर/
8बैनर के साथ जागरूकता रैली भी निकाली। पोषण माह कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाली सेविकाओं में मुख्य रूप से रेहाना खातून, राजश्री, बन्दना पाठक, किरण कुमारी, सरोज कुमारी, चंदा देवी, अंजुम आरा एवं सुभावती देवी थी।