
नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार में गोपालगंज की बढ़ेगी हिस्सेदारी, पूर्व सांसद समेत दो लोग है मंत्री की रेस में
हथुआ न्यूज़ (पटना): बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए सरकार का आख़िरकार 80 दिनों के बाद मंगलवार को विस्तार होगा. इस बार भी मंत्री पद की शपथ लेने वाले सदस्यों में भाजपा के विधायकों की संख्या जनता दल यूनाइटेड से अधिक होगी और पहली बार केंद्रीय मंत्री रहे शाहनवाज़ हुसैन अब बिहार में मंत्री पद की शपथ लेंगे. जहां तक संभावित नामों का सवाल है वहां भाजपा से शाहनवाज़ हुसैन के अलावा पूर्व सांसद रहे जनक चमार, नितिन नवीन, कृष्णा कुमार ऋषि और सुभाष सिंह का नाम तय माना जा रहा है. वहीं भागीरथी देवी, नीरज बबलू, प्रमोद कुमार और संजय सरवगी के नाम भी संभावित मंत्रियों की सूची में चल रहे थे.
जहां तक जनता दल यूनाइटेड का सवाल है, एक बार फिर संजय झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, सुनील कुमार और बीएसपी से शामिल हुए जामा खान का नाम संभावित मंत्रियों में कंफर्म माना जा रहा है. हालांकि इस विस्तार में वीआईपी या जीतन राम मांझी की पार्टी के किसी सदस्य को अब मंत्री नहीं बनाया जा रहा है.
इससे पूर्व सोमवार को पीएमसीएच के नये भवन का कार्यरंभ करने के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जब भी सूची भाजपा से प्राप्त हो जायेगी तब मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा.