प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग मेडिटेशन सेंटर माउंट आबू के स्थानीय शाखा मीरगंज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

मीरगंज/गोपालगंज(हथुआ न्यूज़): रजिस्ट्री कचहरी रोड व्यापार मंडल के पीछे मीरगंज सेवा केंद्र पर 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन करने के बाद सेवा केंद्र इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन,भारत माता के रूप अनन्ता बहन, पुलिस पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ,नगर परिषद उपाध्यक्ष धनंजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही सुनिता बहन ने बताया कि भारत अंग्रेजों के दासता एवं अत्याचारों से मुक्त हो गया लेकिन आज बुराईयाँ चरम सीमा पर पहुंच गई है जिसके कारण आज मनुष्य दिन प्रतिदिन दु:ख अशांति के बेड़ियों में जकड़ता जा रहा है । इन बुराइयों से मुक्त होने के लिए हमें परमात्मा की याद से ही सच्ची स्वतंत्रता प्राप्त हो सकती है। स्वतंत्रता अर्थात व्यक्ति,वस्तु देह एवं संस्कारों के बंधनों से भी स्वतंत्र होना होता है। वही पुलिस पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा की अनेकता में एकता ही हमारी शान है इसलिए मेरा भारत महान है। वही ब्रह्माकुमार विनोद भाई ने कहा कि मैं अपने आप को सदा भाग्यशाली समझता हूं कि मेरा जन्म भारत देश मे हुआ है। मेरा भारत देश महान है, मेरा शान है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवा केंद्र इंचार्ज बी के सुनीता बहन ,उर्मिला बहन, विनोद भाई,सब इंस्पेक्टर संजय कुमार,नगर परिषद उपाध्यक्ष धनंजय कुमार, वार्ड पार्षद रघुवर पड़ित,पप्पू माँझी ,रिंकी बहन,इन्दू बहन,तारा माता कुमकुम माता बूचनमाता,कौशल्या माता ,मालती माता, सुरेश भाई,डाक्टर ब्रह्मदेव चौधरी तथा केदार भाई उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

preload imagepreload image