अब ड्यूटी पर होमगार्ड जवानों की मृत्यु और अपंग होने पर आश्रितों को मिलेगी नौकरी : नीतीश सरकार का फ़ैसला
हथुआ न्यूज़ (पटना) : होमगार्डो के लिए बिहार सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर आई है।ड्यूटी के दौरान मृत और स्थायी रूप से अपंग होने के मामले में बिहार सरकार के विभागीय कर्मियों के लिए बने नियम के अनुसार ही होमगार्ड के आश्रितों को भी नौकरी दी जाएगी। ऐसे मामले में होमगार्ड की पत्नी को नौकरी दी जाएगी। पत्नी नहीं रहने की स्थिति में बेटा और फिर परिवार के अन्य सदस्य को मौका दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।