श्रीपुर में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, पति को लिया गया हिरासत में।

फुलवरिया (हथुआ न्यूज़): फुलवरिया थाने के श्रीपुर ओपी अंतर्गत मांझा चतुर्भुज गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका 40 वर्षीय संजू देवी छोटन राम की पत्नी थी। घटना की सूचना मंगलवार की अहले सुबह किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को मोबाइल फोन पर दिया गया। जहां घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी नागेंद्र कुमार सहनी व सहायक दारोगा गोरख पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही घर में मृतका के बेड पर पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिए। वहीं मौके पर उपस्थित मृतका के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसे थाना लाया है। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार आधी रात की बताई जाती है। मृतका के दो मासूम बच्चे पल्लवी कुमारी 3 वर्ष व दूध मुहाँ पुत्र विक्की कुमार डेढ़ वर्ष का है। उधर मृतका के भाई कटेयाँ थाने के रसौती गांव के निवासी तूफानी राम ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का आरोप उसके पति पर लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि महिला की संदेहास्यपद स्थिति मे मौत का मामला सामने आया है। फिर भी उसके भाई द्वारा हत्या का आरोप लगाकर लिखित शिकायत किया गया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles