दलित लड़की से मंदिर में शादी करने के बाद दो सालों तक बनाया शारीरिक संबंध दो साल बाद ठुकराने पर दर्ज हुई प्राथमिकी
हथुआ न्यूज़ : विजयीपुर प्रखण्ड के एक दलित लड़की से गांव के काली मंदिर में शादी कर दो वर्षो से यौन शोषण करने के बाद ठुकरा देने के कारण विजयीपुर थाने में पीड़िता द्वारा अपने ही गांव के एक युवक के खिलाफ यौन शोषण तथा हरिजन उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने अभियुक्त व विजयीपुर थाने के मढपी गांव के अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर गोपालगंज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीड़िता ने बताया कि विगत रविवार की शाम अभिषेक सिंह गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि हरिजन जाति की लड़की हो, हम तुमसे कहीं समाज में शादी थोड़े किए है. हम तुझे नहीं रख सकते है, जबकि दो वर्ष पूर्व उसने गांव के काली मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मांग में सिंदूर भर कर शादी किया. तभी से बराबर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाकर रखा था. लेकिन अब मुझे कह रहा है कि तुम्हें नही रखेंगे. तुम हरिजन जाति की लड़की हो. विजयीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में गोपालगंज न्यायालय भेज दिया.