
प्रखण्ड प्रमुख के पहल पर तेजी लाते हुए पीएचईडी विभाग के कर्मियों ने दर्जनों खराब पड़े चापाकलों को ठीक किया
हथुआ(हथुआ न्यूज़): गर्मियों के मौसम में यदि किसी चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है तो वो है जल, बिहार सरकार जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम के माध्यम से जल स्रोतों एवं वृक्षों के ऊपर विशेष ध्यान दे रही है। परन्तु अभी भी गांवों में पीने के सबसे बड़े जल स्रोत के रूप में चापाकल का ही उपयोग होता है।जिसके रख रखाव की काफी आवश्यकता है। आज हथुआ प्रखण्ड प्रमुख सोनामती देवी के पहल पर पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों ने इस काम मे तेजी लाते हुए कांधगोपी पंचायत में खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मत कर उसे ठीक कर दिया। जिससे ग्रामीणों को पीने एवं नहाने-धोने की सुविधा बहाल हो गयी। सोनामती देवी ने बताया कि प्रखण्ड के सभी खराब पड़े चापाकलों को पीएचईडी विभाग द्वारा रिपेयरिंग कराकर ठीक कराया जाएगा। जिससे ग्रामीणों की पेयजल संकट दूर होंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी नागरिकों को भी जागरूक होना पड़ेगा। जब चापाकल खराब हो जाये तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को करनी चाहिए। जिससे चापाकलो को समय पर ठीक कराया जा सके।