
पटखौली में भीषण आग से कई घर जले, समय पर नही पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी
कटेया (हथुआ न्यूज़): कटेया थाना के पटखौली गांव मे आज दोपहर में लगी भीषण आग में दर्जनों घर जल कर राख हो गये। तेज पछुआ हवा के कारण आग ने देखते ही देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। भीषण आग के कारण सम्पूर्ण गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हवा के तेज झोको के कारणआस पास के गांवों में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। आग बुझाने के लिए कई घण्टो तक ग्रामीण आग से जूझते रहे। लगातार कई बार सूचना देने के बावजूद समय पर नही पहुँची फ़ायर बिग्रेड की गाड़ी। अपने जले आशियाने को देखकर प्रभावित परिवार दहाड़े मार कर रो रहे है। फायर बिग्रेड को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।