
कई जिलों के जदयू जिलाध्यक्ष बदले
हथुआ न्यूज : जदयू ने बिहार चुनाव बाद चुनाव समीक्षा उपरांत कई अहम बदलाव किए अब कई जिलों के जदयू जिला अध्यक्ष भी बदल दिए गए है इससे साफ लगता है कि चुनाव में लापरवाही कई नेताओं पर भारी पड़ने वाली है। गोपालगंज में प्रमोद कुमार पटेल के बदले संजय चौहान को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।