
फुलवरिया में आंगनबाड़ी केंद संचालन के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से हुई सेविका की मौत
फुलवरिया(हथुआ न्यूज़): फुलवरिया प्रखण्ड अंतर्गत मांझा गोसाई पंचायत के साहुचक गांव स्थित केंद्र संख्या 103 की सेविका शारदा देवी का ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से मृत्यु हो गयी। बताया जाता है कि केन्द्र संचालन के दौरान शारदा देवी का अचानक सेहत खराब हुआ। उपचार के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही सेविका का देहांत हो गया। कोविड महामारी को लेकर लोगो की काफी सतर्कता बढ़ गयी है परंतु प्रखण्ड में अचानक हो रही मौतों से लोग सोचने पर मजबूर हो गये है कि कही इन सबके पीछे कोरोना तो नही।