
बाइक सवार ने एक को मारी टक्कर, भागने के क्रम में ट्रक से जा टकराया, घटनास्थल पर हुई मौत
खोदावंदपुर (हथुआ न्यूज़): खोदावंदपुर प्रखंड के दौलतपुर पेट्रोल पंप के समीप नवटोलिया स्कूल के बगल में सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत हो गयी वही दूसरा एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर के वार्ड संख्या 7 निवासी अशोक राय के 27 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार राय के रूप में की गई है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक रोसरा से बेगूसराय की ओर आ रहा था इसी दरम्यान बरियारपुर निवासी राम प्रकाश शर्मा को ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठोकर मारने के बाद बाइक सवार भागने के क्रम में दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराया जिसके कारण बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर खोदावंदपुर थाना के थानाध्यक्ष अयूब अली ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर खोदावंदपुर सीएससी पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर उग्र भीड़ को पुलिस ने समझा बुझा कर शांत कराया।