15 फरवरी को हथुआ के बरवा कपरपुरा के मैदान में बेरोजगार युवाओं के लिए लगेगा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला।

हथुआ (हथुआ न्यूज़) : 15 फरवरी (सोमवार) को हथुआ प्रखंड के बरवा कपरपुरा के मैदान में स्थानीय बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 12 कंपनियां भाग लेंगी ये कम्पनियां अपने जरूरत के मुताबिक युवाओं का चयन करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण रहेंगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में हथुआ बीडीओ रवि कुमार और सीओ विपिन कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक इकाई गोपालगंज के जिला परियोजना प्रबंधक मोहम्मद वसीम अंसारी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत इस रोजगार मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है ताकि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को उनके योग्यता के मुताबिक रोजगार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराया जा सके। इसमें स्थानीय जीविका दीदीयों को भी आमंत्रण दिया गया है।
नामी-गिरामी कंपनियों के आने से युवाओं में बढ़ी है रोजगार की आस।
15 फरवरी को आयोजित इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में दैनिक भास्कर, टाटा मोटर्स, पेंग्विन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, साइबर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, एचएससी बजाज, स्मार्ट मोबाइल कंपनी, कॉस्मो प्राइवेट लिमिटेड,देल्ही वेरी आदि समेत रामा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, जेपीएस फाऊंडेशन, ए डी एस स्किल प्राइवेट लिमिटेड, ओरियन एजुकेशनल सोसायटी, क्रॉस वाइंड रेजिडेंसी, आरएसइटीआई गोपालगंज, डीआरसीसी गोपालगंज आदि संस्थान भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे पूर्वाहन से शुरू हो जाएगा । इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार नौजवानों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles