कांधगोपी छठ घाट पर लगा है गंदगियों का अंबार, लोहिया स्वच्छता मिशन ने शुरू की सफाई अभियान
हथुआ/गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): इस बार 28 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी। 29 अक्टूबर को खरना मनाया जाएगा। 30 को अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य देव को छठ व्रती अर्घ्य देंगे। 31 अक्टूबर को उदीयमान यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दे कर छठ व्रत का समापन हो जाएगा। छठ को लेकर बाजार के साथ ही घाटों पर भी चहल-पहल शुरू हो चुकी है। पर अब भी हथुआ प्रखंड के कई घाटों की सफाई अधूरी पड़ी है। कांधगोपी छठ घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वही पूरा तालाब जलकुंभी से भरा पड़ा है।यहां दूर-दराज से लोग छठ पूजा करने के लिए आते हैं। छठ पूजा के अवसर पर इस घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। लेकिन पंचायत स्तर से अभी तक इस घाट को पूर्ण रूप से साफ नहीं किया गया है। कांधगोपी छठ घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आसपास के लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द घाट को साफ नहीं कराया गया तो छठ व्रतियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। वहीं लोहिया स्वच्छता मिशन के पर्यवेक्षक परमेन्द्र कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द इसे साफ करा दिया जाएगा। कुछ स्थानीय लोगो का कहना है कि कोई भी वार्ड सदस्य घाटों की साफ सफाई का जायजा लेने अभी तक नही आया है। लोक आस्था के इस महापर्व में लोग स्वयं श्रमदान कर घाटों की साफ सफाई कर देते है। हालांकि छठ घाट की तैयारियों को लेकर फिलहाल समय से सारा काम पूरा करने के लिए लोहिया स्वच्छता मिशन के दर्जनों कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं।