मेघौल में पंचायत स्तरीय मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण माह कार्यक्रम आयोजित
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): शनिवार को मेघौल पंचायत स्तरीय मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र बिदुलिया में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर सीडीपीओ ने बताया कि आज पूरे देश में कुपोषण की गंभीर समस्या है. हर साल कुपोषण के कारण अनेक बच्चो की मृत्यु होती है. इससे बचाव जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग कुपोषण से मुक्ति के लिए अभियान चला रहा है. प्रत्येक वर्ष सितंबर महिने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है.
कुपोषण से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केन्द्रों के जरिए संचालित किया जा रहा है. सीडीपीओ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं कुपोषित बच्चों के लिए दूध, फल, हरी सब्जी व अन्य पोष्टिक आहार का सेवन करना जरूरी है।
वहीं सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा निर्मित पोष्टिक आहारों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. बेहतर पोष्टिक आहार निर्माण करने वाली सेविकाओं को मौके पर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में मेघौल पंचायत स्तरीय सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका शामिल थी.