
थावे में 500 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज : तेजस्वी यादव
गोपालगंज ( हथुआ न्यूज़): शनिवार को गोपालगंज में थावे दुर्गा मंदिर दर्शन करने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम काम करने वाले लोग हैं। और बिहार के विकास के लिए सब कुछ करेंगे। तेजस्वी यादव ने गोपालगंज के लिए 600 करोड़ के पैकेज का एलान किया। जिसमे थावे में 500 करोड़ के लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण तथा सिधवलिया के झंझवा में ट्रामा सेंटर के निर्माण की
घोषणा की। थावे मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए 57 करोड रु0 का भी एलान किया। हर दुकानदार को पक्का दुकान का देने का भी वादा किया। थावे में मेडिकल कॉलेज के लिए 500 करोड़ रुपये का पैकेज दिलवाने में गोपालगंज के जेडीयू सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन का भी बड़ा योगदान है। सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा संसद और मंत्रियों के पास आवाज उठाते रहे है।