राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत छ: पुरस्कार प्राप्त कर मध्य विद्यालय बरवा कपरपुरा ने बनाया कीर्तिमान

[simple-author-box]

हथुआ(हथुआ न्यूज़): राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के अंतर्गत जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु हथुआ प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बरवा कपरपुरा ने इतिहास रच दिया है‌। इस विद्यालय को जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए कुल आधा दर्जन पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद विद्यालय परिवार समेत हथुआ बीआरसी और पूरे प्रखंड में हर्ष का माहौल है। विद्यालय को जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। वही विद्यालय के संचालन एवं रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण, शौचालय, साबुन से हाथ धुलाई और सबसे महत्वपूर्ण जल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों से नवाजा गया है। विद्यालय के पुरस्कृत होने पर यहां के चर्चित प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार विद्यालय का ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र का सम्मान है पर सबसे ज्यादा श्रेय यहां के छात्र छात्राओं को दिया जाना चाहिए जिन्होंने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में एक आदर्श विद्यालय बनने का सपना सच किया है। विद्यालय के बेहतर स्थान प्राप्त करने पर एसडीओ राकेश कुमार, हथुआ बीडीओ राकेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार शर्मा ,बीईओ रत्ना घोष, बीआरपी धर्मेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख विजय सिंह, प्रखंड प्रमुख आदि ने बधाइयां दीऔर विद्यालय के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।
दो दिन पूर्व हथुआ एसडीएम राकेश कुमार ने विद्यालय का दौरा किया था और विद्यालय के प्रबंधन और इसके कार्यशैली को देखकर बहुत प्रभावित हुए थे। इस बीच विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व तथा विद्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था, प्रबंधन और जल की वैज्ञानिक ढंग से समुचित व्यवस्था ने इस पुरस्कार को प्राप्त करने में महती भूमिका निभाई है। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रत्ना घोष ने बताया कि विद्यालय को मिला यह पुरस्कार हम सबको बेहतर काम करने में मार्गदर्शन का काम करेगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129