गोरियाकोठी ने सम्राट क्रिकेट एकेडमी मीरगंज को छह विकेट से रौंदा
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): सम्राट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से आयोजित 35 डॉ राजेंद्र प्रसाद आमंत्रण इमाम-उल-हक मेमोरियल 2022 का तीसरा मैच मीरगंज के सम्राट क्रिकेट एकेडमी और गोरेयाकोठी के बबलू क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। तीसरे दिन शुरू हुए मैच में गोरियाकोठी की टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया तथा सम्राट क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सम्राट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में मात्र 120 रन बना पाई। गोरिया कोठी के तरफ से शानदार बॉलिंग करते हुए रिजवान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिया। जवाब में उतरी गोरिया कोठी की टीम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट से मीरगंज की टीम को आसानी से उनकी धरती पर ही पराजित कर दिया।
इस मौके पर शानदार खेल का परिचय देने वाले गोरिया कोठी के खिलाड़ी आदर्श को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें संवरेजी के बीडीसी मेराज खान के द्वारा मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पीएचसी हथुआ के डॉ तौकीर अहमद , डॉ रुस्तम अंसारी ,ब्रह्मा मिश्रा ,पूर्व प्रखंड प्रमुख विजय सिंह ,मेराज खान ,कैसर जमाल खान ,राशिद जमाल आदि मौजूद थे। वही उद्घोषक के रूप में मुकुल और सोहेल तनवीर, सुजीत कुमार तथा स्कोरर के रूप में अमन और आतिफ जमाल जबकि अंपायर का रोल नूरेनजर और राहुल यादव ने किया। इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ता के रूप में प्रियांशु, रोहित ,गुलाम, बबलू साकिब ,महबूब आदि मौजूद थे।