पंचायत चुनाव : विजयीपुर में दूसरे दिन 126 प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर में दूसरे दिन भी रिकॉर्ड स्तर पर वार्ड सदस्य पद हेतु 74 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे तो मुखिया पद पर 15 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया. वहीं सरपंच पद पर 13 और बीडीसी पद हेतु 15प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पंच पर 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. प्रखंड के घाट बंन्धौरा पंचायत से ज्ञान्ति देवी, कुटिया पंचायत से सुभन देवी, भरपुरवा पंचायत से धर्मेन्द्र यादव, मंजू देवी, वकील भगत तथा राजेंद्र चौधरी, मझवलिया से मती बिन्दु देवी, चौमुखा पंचायत से अनीश यादव, जुनैद खान, घनश्याम कुमार शर्मा,अमिता देवी, नागेन्द्र यादव तथा प्रिंस यादव, जगदीशपुर पंचायत से बेबी देवी तथा सरुपाई पंचायत से पार्वती देवी ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीडीसी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से सुनिता देवी,क्षेत्र संख्या 3 से इशरी बैठा, क्षेत्र संख्या 6 से पप्पी देवी तथा पप्पु मिश्रा क्षेत्र संख्या 9 से अमिताभ बच्चन प्रसाद, मनोज कुमार, क्षेत्र संख्या 10 से मंन्टू राजभर,शकिल अंसारी, मुकेश कुमार गुप्ता, क्षेत्र संख्या 11 से राम इकबाल पांडेय,क्षेत्र संख्या 13से चंदशील देवी,क्षेत्र संख्या 14से ज्ञान्ति देवी,मीरा देवी,प्रेमशीला देवी तथा क्षेत्र संख्या 16से वेदब्यास प्रजापति ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पंच पद हेतु खीरीडीह वार्ड दो से रुना देवी, जगदीशपुर वार्ड नंबर 11 से गिरजा देवी, घाट बंन्धौरा वार्ड एक से शीला देवी, वार्ड दो से नंन्दकिशोर शर्मा,बेलवा पंचायत वार्ड एक से लालती देवी सहित नौ पंच के सदस्यों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वार्ड सदस्य में कुटिया पंचायत वार्ड नौ से शैलेश साह तथा रम्भा देवी,मुसेहरी पंचायत वार्ड 4से जलेखा खातुन, वार्ड 6से इंन्दु देवी,सरुपाई पंचायत 13वार्ड से मनोज गुप्ता सहित 74वार्ड सदस्यों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं सरपंच पद हेतु नवतन पंचायत से वशिष्ठ प्रसाद गुप्ता तथा धनेश यादव, खीरीड़ीह से जाकिर मियां, दुर्गेश यादव तथा नरेश यादव, घाट बंन्धौरा पंचायत से अनिता देवी, बेलवा पंचायत से नितेश मिश्रा, सर्वजीत यादव,भरपुरवा पंचायत से आशा देवी,पप्पु कुमार यादव, आशा देवी,आमोद कुमार मिश्र तथा विकास कुशवाहा ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया.