मीरगंज नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने फीता काटकर स्व0 रामायण चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): बढेया स्थित बालदेव सिंह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में 5 मार्च 2021को स्व0 रामायण चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पंचायत मीरगंज के उपाध्यक्ष धनंजय यादव द्वारा फीता काट कर किया गया। उद्घाटन के बाद धनंजय यादव ने दोनों टीमो का परिचय प्राप्त किया। मछागर लक्षिराम पंचायत के मुखिया अर्जुन यादव ने बताया की उद्घाटन मैच मटिहानी एलेवन बनाम एलेवन हथुआ के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हथुआ इलेवन ने 116 बनाया जिसका पीछा करते हुए मटिहानी इलेवन ने 117 रन बना कर मैच जीत लिया वही उद्घाटन का दूसरा मैच बंटी इलेवन गोपालगंज और रामपुर बुजुर्ग उत्तरप्रदेश की टीम के बीच हुआ जिसमें रामपुर बुजुर्ग की टीम ने मात्र 89 रन बनाया जिसका पीछा करते हुए बंटी एलेवन गोपालगंज की टीम ने आसानी से 6 ओवर में रामपुर को हराकर मैच जीत लिया। राजद नेता व मुखिया अर्जुन यादव ने बताया कि पंचायत स्तर पर क्रिकेट को एक नया आयाम देने के लिए इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के खेलों के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति आकर्षण और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि स्व0 रामायण यादव एक पहलवान थे, कुश्ती के प्रति उनका अगाध प्रेम था खेलो को बढ़ावा देने के लिए वे हमेशा प्रयास करते रहते थे। इसलिए उनके सम्मान में खेलो को बढ़ावा देने का मैं भी प्रयास कर रहा हु। अर्जुन यादव ने बताया कि फाइनल विजेता को कप के साथ ही 15000 रु0 का नगद इनाम दिया जाएगा वही रनरअप टीम को 5000 रु0 का नगद इनाम देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। आज के मैच के अंपायर थे रंजीत सिंह और नन्द किशोर यादव तथा स्कोरर के रूप में सदाम सैफी और दीपक यादव ने काम किया। पूरे मैच की कमेंट्री नीरज बाबा के द्वारा रोचक तरीके से की गई। आज के उद्घाटन मैच को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। उद्घाटन मैच के मौके पर सुमन सिंह, सुमित कुमार, पवन पांडेय, गोरख राम, साहेब मियां, गोल्डी कुमार और संटू लाल उपस्थित थे।