विजयीपुर में चाकू के बल पर युवती के साथ दुष्कर्म, तीन हुए नामजद
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़) : विजयीपुर थाने के आमवाघाट गांव में एक युवती के साथ उसी गांव के युवक ने अपने दो साथियों के सहयोग से चाकू के बल पर दुष्कर्म किया तथा विरोध करने के पश्चात मारकर सर फोड़ दिया। विजयीपुर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिडिता को मेडिकल जांच हेतु न्यायालय में भेज दिया ।पीड़िता ने अपने ही गांव के मुकुल शाह गोलू साह गोल्डन साह पिता सुग्रीव साह के विरुद्ध दुष्कर्म तथा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता शुक्रवार की शाम घर से सौच करने जा रही थी कि मुकुल साह ने अपने दो साथियों के साथ पकड़ कर जबरजस्ती दुष्कर्म किया ।शर्म के मारे पीड़िता ने घर पर किसी से नहीं कहा। पुनः 2 दिन बाद रविवार की शाम फिर बदहवास मुकुल साह ने जबरन पकड़ लिया और दुष्कर्म के लिए जमीन पर गिरा दिया। चिल्लाने पर लोग जुटते तब तक उसने मार कर सर फार दिया ।शोर सुनकर परिजन आए ईलाज हेतु विजयीपुर ले गये। तथा थाने पर आकर आपबीती सुनाने के बाद आवेदन दी है । थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिडिता के आवेदन पर मुकुल साह सहित तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट तथा दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित युवती को न्यायालय में 164 के बयान के लिए पुलिस अभिरक्षा में गोपालगंज न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने दुष्कर्मियों के विरुद्ध छापेमारी शुरू कर दिया है।
विज्ञापन