पंचायत चुनाव को लेकर सबेया हवाई अड्डा मैदान में आमसभा का आयोजन
हथुआ(हथुआ न्यूज़): आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सबेया हवाई अड्डा मैदान में एक जन सभा का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य मुद्दा था साफ और कर्मठ छवी वाले प्रत्यासियो को वोट देकर जनप्रतिनिधि बनाया जाय। इस आम सभा का आयोजन कांधगोपी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सीताराम गुप्ता द्वारा किया गया। मंच से गुप्ता द्वारा बताया गया की यदि गलत जनप्रतिनिधि को चुन लिया गया तो फिर पांच साल तक पंचायत के लोगो को रोना पड़ेगा तथा पंचायत का विकास नही हो पायेगा इसलिए मतदाताओं को सोच समझ कर और पंचायत के विकास के लिए जनप्रतिनिधि चुनना है। चुनाव के समय पैसे के लोभ में नही पड़ना है वरना फिर पांच साल तक पछताना पड़ेगा। इस आम सभा मे विशिष्ट अतिथि के रूप में हथुआ विधान सभा के राजद विधायक राजेश सिंह कुशवाहा भी उपस्थित थे उन्होंने भी मतदाताओं को अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने की सलाह दी। आम सभा मे हजारो की भीड़ थी। मंच पर मुख्य रूप से सीताराम गुप्ता, राजेश बैठा, प्रमोद शर्मा, हरेश पटेल, रंजीत पटेल, विनीत तिवारी और राजकिशोर उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन