हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में एक एलियन जैसे बच्चे का जन्म, देखने वालों की लगी रही भीड़
[simple-author-box]
हथुआ (हथुआ न्यूज़) : हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में 18 फरवरी को सहेबाचक के नन्दकिशोर यादव की पत्नी ने एक प्रीटर्म बच्चे को जन्म दिया जो देखने मे एलियन जैसा लग रहा था जिसे देखने वालों का तांता लग गया। बच्चे की जन्म लेते ही मृत्यु हो गयी। बच्चे का जन्म 36 सप्ताह में समय से पहले हो गया था जिसके कारण उसमे विकृति थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के बच्चे जन्म लेते रहते है परन्तु विकृति के कारण वो बच नही पाते है। गर्भावस्था में सही से पोषण नही मिलना और अन्य दूसरे कारणों से भी ऐसे बच्चों का जन्म होता है। इस प्रकार के बच्चों के जन्म लेने पर माँ को सबसे बड़ा मानसिक आघात लगता है।