NPCI का बड़ा बयान, आज राज 1 से 3 बजे के बीच किया जाएगा सिस्टम अपग्रेड, यूज़र्स को हो सकती है थोड़ी परेशानी
[simple-author-box]
हथुआ न्यूज़ : NPCI यानी की नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया आज रात से अगले कुछ दिनों तक अपने सिस्टम को अपग्रेड करने जा रहा है. अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म ने कहा कि, आज रात 1 बजे से 3 बजे तक हम अपने सिस्टम को अपग्रेड करेंगे. ये अपग्रेडेशन अगले कुछ दिनों तक चलेगा जिससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
NPCI ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये कितने दिन तक चलेगा लेकिन कुछ दिनों का समय इसमें लग सकता है. ऐसे में जो यूजर्स पेमेंट्स करते हैं उन्हें दिन में ही अपने जरूरी लेन देन करने होंगे. ट्विटर पर NPCI ने कहा कि, बेहतर पेमेंट अनुभव के लिए हम अपना UPI प्लेटफॉर्म अपग्रेड कर रहे हैं.