डेढ़ लीटर देशी शराब के साथ आठ शराबी गिरफ्तार

विजयीपुर (हथुआ न्यूज़) : विजयीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग जगहों पर शराब पीने एव बेचने वालो के अड्डे पर छापेमारी किया.
थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि थाना के एएसआई सुरेश कुमार,मंगल कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य पुलिस बल एव चौकिदारो की मदद से शराब की विशेष छापेमारी चला कर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से एक लीटर देशी तथा तीन पीस बन्टी बबली शराब के साथ आठ शराबीयो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबियों में थाना क्षेत्र के अहियापुर घाट से गोविन्द यादव, मठिया के अवधेश ठाकुर तथा मिश्रबन्धौरा गांव के शेषनाथ सिंह है.
वही देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के नारायण पुर तिवारी टोला के सुमेन्द्र यादव, रामपुर कारखाना थाना के देसई गांव के चन्देव प्रसाद एवं अजीत राय तथा भोरे थाना के आमवा दूबे गांव के रामप्रवेश यादव और ओमप्रकाश मांझी को शराब रखने व सेवन करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
शराब जब्त करते हुए शराबीयो का मेडिकल चेकअप कराकर सोमवार को गोपालगंज न्यायिक हिरासत में न्यायालय में भेज दिया गया.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles