प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की स्थानीय शाखा मीरगंज मे हुआ होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
मीरगंज(हथुआ न्यूज़ ): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की स्थानीय शाखा रजिस्ट्री कचहरी रोड व्यापार मंडल के पीधे सेवा केंद्र मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनि ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने होली के अर्थ के रहस्य को समझाया कि होली-अर्थात् हम भगवान के ‘हो लिए’ । तन, मन, धन, समय ,स्वांस, संकल्प, सब भगवान के लिए है। भगवान के दिए हुए हैं। होली अर्थात जो बात “हो ली ” सो होली। अर्थात विगत बात यानि जो हो गया सो गया ।
होली अर्थात पवित्रता। हम भगवान के अनुसार जीवन जिये। बीती बातों का चिंतन न करें। जीवन को दिव्यता से भर ले। पवित्रता को अपनाए। हमारी दृष्टि, वृति, कृति सब आत्मिक हो। विश्व बंधुत्व की भावना युक्त हो। ऐसी सच्ची होली मनानी है। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन, रूबी बहन, उर्मिला बहन, रिंकी बहन, अनन्ता बहन, विनोद भाई ,मालती माता, कुमकुम माता, तारा माता,निलम माता,फुलझड़ी माता, कलावती माता, ओमनाथ भाई, डॉक्टर ब्रह्मदेव चौधरी, केदार भाई इत्यादि।