
जदयू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का कार्यकताओ द्वारा अभिनंदन
हथुआ न्यूज़ : गोपालगंज जदयू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय चौहान का स्वागत राज्य परिषद के सदस्य राधेश्याम सहनी के आवास पर किया गया जहा गोपालगंज के तमाम जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे। स्वागत समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मुख्यमंत्री नितीश कुमार,राष्ट्रीय महासचिव एवं भूतपूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। नये अध्यक्ष संजय चौहान से जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं से परिचय करवाया गया। पार्टी एवं संगठन की मजबूती के ऊपर विशेष चर्चा किया गया एवं पार्टी से दूर हुए
कार्यकर्ताओ को दुबारा पार्टी में लौटाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राज्य परिषद के सदस्य अरविंद पटेल, राधेश्याम सहनी,ललन मांझी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रावेंद्र कुमार सिंह,प्रदेश महासचिव उमाशंकर शर्मा,योगेंद्र राम, साहेबजाद अली, बबलू मिश्र, कामाख्या नारायण भगत, चेतन श्रीवास्तव,डब्लू सिंह, रमेश कुशवाहा,सन्तोष शर्मा के साथ साथ जदयू के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।